एमसीबी। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 01 जून से 31 जुलाई तक 374.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्रा...
एमसीबी। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 01 जून से 31 जुलाई तक 374.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 484.4 मिमी मनेन्द्रगढ़ तहसील में तथा न्यूनतम 206.4 मिमी कोटाडोल तहसील में दर्ज की गई है।
इसके अलावा तहसील केल्हारी में 451.3 मिमी, तहसील चिरमिरी में 450.6 मिमी, तहसील खड़गवां में 391.5 मिमी, तहसील भरतपुर में 263.5 मिमी तथा तहसील कोटाडोल में 206.4 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है।
No comments