Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

शातिराना अंदाज से चुराते थे गाड़ी, 3 खरीददार समेत 6 गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए विभिन्न स्थानों से चोरी किए गए लगभग दो दर्जन दोपहिया वाहनों के साथ आधा दर्जन आरोपियों क...


रायपुर। रायपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए विभिन्न स्थानों से चोरी किए गए लगभग दो दर्जन दोपहिया वाहनों के साथ आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने थाना खम्हारडीह सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 23 दोपहिया वाहन चोरी किए। आरोपियों के कब्जे से 22 चोरी के दोपहिया वाहन और एक दोपहिया वाहन का इंजन जप्त किया गया है। जप्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 16,00,000/- रुपये है।

थाना खम्हारडीह में तीन चोरी की दोपहिया वाहनों के मामले में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 260/24 धारा 379 भादवि., 318/24 धारा 303(2) बीएनएस एवं 330/24 धारा 303(2), 317(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर रायपुर जिले के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट को वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और अज्ञात आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए गए थे।

29 जुलाई को थाना खम्हारडीह पुलिस को सूचना मिली कि खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत अनुपम नगर के पास कुछ व्यक्ति दोपहिया वाहन की बिक्री करने के फिराक में हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी खम्हारडीह निरीक्षक नरेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए गए हुलिए के व्यक्तियों और वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम सूरज यादव, पवन साहू और प्रकाश यादव निवासी विधानसभा रायपुर बताया।

टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे रायपुर के खम्हारडीह सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 23 दोपहिया वाहन चोरी कर चुके हैं। चोरी की कुछ दोपहिया वाहनों को दुर्गेश कुमार साहू, हितेन्द्र कुमार साहू और किशन यादव के पास बिक्री करना भी बताया गया। आरोपियों ने वाहन के हैंडल लॉक को पैर से तोड़कर और स्विच वायर को डायरेक्ट करके वाहनों की चोरी की। वहीं चोरी की दोपहिया वाहन खरीदने के आरोप में दुर्गेश साहू, हितेन्द्र साहू और किशन यादव को धारा 317(2) बी.एन.एस के तहत गिरफ्तार किया गया है।

सूरज यादव: पिता राजू यादव, उम्र 24 साल, निवासी ब्लॉक नं. 07/8 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, नरदहा थाना विधानसभा जिला रायपुर।

पवन साहू: पिता स्व. राजू साहू, उम्र 23 साल, निवासी नरदहा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी थाना विधानसभा जिला रायपुर।

प्रकाश यादव उर्फ राजा: पिता विनोद यादव, उम्र 24 साल, निवासी ग्राम नरदहा भाटापारा थाना विधानसभा जिला रायपुर।

दुर्गेश कुमार साहू: पिता कालूराम साहू, उम्र 23 साल, निवासी ग्राम दनिया थाना गण्डई जिला के.सी.जी. हाल पता गोकुल नगर थाना गुढ़ियारी जिला रायपुर।

हितेन्द्र कुमार साहू: पिता मुरितराम साहू, उम्र 23 साल, निवासी ग्राम नवांगाव खुर्द थाना परपोडी जिला बेमेतरा हाल पता रामनगर गोपालनगर गली नं 03 थाना गुढ़ियारी जिला रायपुर।

किशन यादव: पिता रमतु यादव, उम्र 20 साल, निवासी भाटापारा नरदहा थाना विधानसभा जिला रायपुर।

इस कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र कुमार मिश्रा थाना प्रभारी खम्हारडीह, उपनिरीक्षक मनोज पटेल, सउनि टीकम ठाकुर, प्र.आर. देवेन्द्र ध्रुव, सचिन पाण्डेय, हरनारायण राठौर, आर. सबरूद्दीन खान, मोतीलाल साहू, पवन त्रिपाठी, अखिलेश साहू, मुरली यादव, तिलक भास्कर, राजकुमार साहू, गिरधर बंजारा, यूगेन्द्र वर्मा, कमल साहू, मुकेश वर्मा, वीरेन्द्र अग्निवंशी, देवानंद कुंजाम, संतोष नागरची, दिनेश ठाकुर और शेख हुसैन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

रायपुर पुलिस इस प्रकार की घटनाओं पर रोकथाम के लिए निरंतर प्रयासरत है और नागरिकों से अपील करती है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

No comments