Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

फर्जी जमीन रजिस्ट्री, आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़। फर्जी जमीन रजिस्ट्री के फरार आरोपी को धरमजयगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर  रिमांड पर जेल भेज दिया है। थाना धरमजयगढ़ अंतगर्त ग्राम रूवाफुल ...

रायगढ़। फर्जी जमीन रजिस्ट्री के फरार आरोपी को धरमजयगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर  रिमांड पर जेल भेज दिया है।

थाना धरमजयगढ़ अंतगर्त ग्राम रूवाफुल खसरा नंबर खसरा नंबर 69,1 एवं खसरा 76,4 की  भूमि की असल भू-स्वामी के स्थान पर अन्य महिला और गवाहों को खड़ी कर रजिस्ट्री करने के मामले में धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा फरार आरोपी- संतराम अगरिया रूवाफूल थाना कापू को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के मुताबिक 15 जून 2023 को थाना धरमजयगढ़ में निशांत कुमार ठाकुर ग्राम कुसालपुर थाना पुरानी बस्ती रायपुर द्वारा धोखाधड़ी के संबंध में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उर्वशी गुप्ता पिता मुकेश गुप्ता निवासी कृष्ण कुंज सिविल लाईन रायपुर द्वारा अपनी भूमि संबंधित सभी प्रकार के भौतिक एवं न्यायालयीन के कार्यों के लिये इन्हें सामान्य अधिकार सौंपा है, जब ये उर्वशी गुप्ता की ग्राम रूवाफुल की जमीन के अभिलेख दुरूस्ती के लिए धरमजयगढ़ आये तो पता चला कि 24 अपै्रल को उर्वशी गुप्ता भू-स्वामी कि भूमि खसरा नंबर 69ध्1 रकबा 0.506 एवं खसरा 76ध्4 रकबा 0.344 हे.भूमि को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उर्वशी गुप्ता के स्थान पर पंजीयन कार्यालय धरमजयगढ़ में

उपस्थित होकर फर्जी आधार कार्ड एवं ऋण पुस्तिका कुट रचित दस्तावेज तैयार कर विक्रय किया गया है।

आवेदन पर थाना धरमजयगढ़ में अज्ञात विक्रेता एवं अन्य  के विरूद्ध सुसंगत धारा 419,420,467,468,471,120बी आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दरम्यान पंजीयन कार्यालय धरमजयगढ़ से जानकारी प्राप्त किया गया जिसमें पूर्व में गिरफ्तार आरोपी- रोहित महंत निवासी नीचेपारा धरमजयगढ़ के कथन पर आरोपी अमित तिर्की निवासी लक्ष्मीपुर थाना धरमजयगढ़ एवं आरोपिया संगीता नागवंशी निवासी ग्राम सेन्द्री बहार थाना पत्थलगांव जिला जशपुर को हिरासत में लिया गया। आरोपी अमित तिर्की और संगीता नागवंशी ने रोहित  के कहने पर भू स्वामी उर्वशी गुप्ता के जगह संगीता नागवंशी को रजिस्टार कार्यालय में खड़ा होने हेतु 20 हजार रूपये मिलना और रजिस्ट्री गवाह बनने हेतु अमित तिर्की को 5 हजार रूपये मिलना बताया। मामले में शामिल आरोपी संतराम अगरिया फरार था। जिसे मुखबिर सूचना पर हिरासत में लिया गया।

आरोपी संतराम ने बताया कि आरोपी रोहित दास महंत के साथ मिलकर जमीन को सुनील अग्रवाल को बिकी किया था।

रोहित दास ने 1,12,500 रूपये दिया जो खाने पीने में खर्च कर देना एवं 7,000 रू को पेश करने पर जब्त किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया है।

No comments