भिलाई । टीम आर्टकॉम ने हर आँगन एक पेड़ अभियान कोई आगे बढ़ाते हुये तीन जगहों पर वृक्षारोपण किया जिसमे आज दुर्ग के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल ...
भिलाई । टीम आर्टकॉम ने हर आँगन एक पेड़ अभियान कोई आगे बढ़ाते हुये तीन जगहों पर वृक्षारोपण किया जिसमे आज दुर्ग के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल व रजनी भाभी के विवाह के वर्षगाठ के अवसर पर उनके हाथों से पौधे रोप कर व टीम आर्टकॉम की नयी टी-शर्ट देकर उन्हें बधाई दी। आर्टकॉम के समाज के लिये किये जा रहे सकारात्मक कार्य को देखते हुये दिनेश वस्त्रलय के पुरषोत्तम टावरी ने संस्था के सभी सदस्यों कोई इस वर्ष के कार्य के लिये नयी टी शर्ट दी।
संस्था संचालक निशु पाण्डेय ने पुरषोत्तम टावरी को आभार व्यस्त करते हुये कहा की जो संस्था समाज के लिये बेहतर कार्य कर रही है ऐसी संस्थाओं के सहयोग के लिये पुरषोत्तम टावरी की तरह समाज के अन्य लोगों को भी आगे आना चाहिए ताकि समाज के लिये बेहतर काम कर रही संस्थाओं को प्रोत्साहन प्राप्त हो।
इस अवसर पर संस्था के करमजित सिंह, शारदा गुप्ता, डॉ रमेश श्रीवास्तव, अमिताभ भट्टचार्य, हंसराज पटेल, श्रीनिवास मिश्रा,संतोष जायसवाल, संजय तिवारी,मदन सेन, विनोद उपाध्यय,आंनद पाण्डेय,श्रीराम, संगम अग्रवाल, रवींद्र देवांगन, आईपी मिश्रा व निशु पाण्डेय उपस्थित थे।
No comments