कोरिया। कोरिया जिले में 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने योग ...
कोरिया। कोरिया जिले में 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने योग किया। इस दौरान अधिकारी-कर्मचारी, वरिष्ठ पदाधिकारी, नेतागण, कार्यकर्ता और जनता-जनार्दन मौजूद रहे। बता दें कि देश-दुनिया में आज योग दिवस मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में भी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित विशेष कार्यक्रम में 35 हजार लोगों ने एक साथ योग किया। इसमें अलग-अलग संस्थान के योग टीचर भी शामिल रहे। इसमें प्रदेश के जन-प्रतिनिधि, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी और पंतजलि योग संस्थान छत्तीसगढ़, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी संस्थान छत्तीसगढ़ के योग साधक भी थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने योग दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि जिस मकसद को लेकर योग दिवस मनाया जाता है, वह मकसद पूरा होता दिख रहा है। रायपुर की तरह हर ब्लॉक और हर गांव में योग दिवस का उत्साह है।
No comments