नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर के लोगों को लंबे समय से मॉनसून का इंतजार आज खत्म हो गया. एक तरफ जहां गर्मी से राहत मिली है तो वहीं दूसरी तरफ तेज...
नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर के लोगों को लंबे समय से मॉनसून का इंतजार आज खत्म हो गया. एक तरफ जहां गर्मी से राहत मिली है तो वहीं दूसरी तरफ तेज बारिश से बुरा हाल है. दिल्ली में शुक्रवार तड़के 3 बजे से ही तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो करीब 6.30 के आसपास तक जारी रही. करीब साढ़े तीन घंटे की मूसलाधार बारिश से पूरे दिल्ली-एनसीआर का बुरा हाल हो गया. सड़कों पर हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि लोगों का एक जगह से दूसरी जगह पर जाना मुहाल हो गया है. सड़कों पर कई-कई फुट तक पानी भरा हुआ है, जिसकी वजह से क्या कार, क्या रिक्शा और क्या बाइक, हर किसी को पानी में घुसकर ही सड़क पार करनी पड़ रही है. सड़कों पर लंबा जाम लग गया है.
मॉनसून की पहली ही बारिश ने दिल्ली एनसीआर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी. हर तरफ पानी ही पानी भरा हुआ है. पानी भरने की वजह से मिंटो ब्रिज, रिंग रोड, आईटीओ, धौला कुंआ, गुरुग्राम, आईएसबीटी पर पर लंबा जाम गया है.
No comments