कोरबा । प्रेम नगर के खोलार नदी में रेल्वे पुल के पास एक बच्चे का शव दिखाई दिया। खबर मोहल्ले में फैलते ही लोगों की भीड़ लग गई। जीवित होने क...
कोरबा । प्रेम नगर के खोलार नदी में रेल्वे पुल के पास एक बच्चे का शव दिखाई दिया। खबर मोहल्ले में फैलते ही लोगों की भीड़ लग गई। जीवित होने की आशंका पर बच्चे को नदी से निकाला गया, पर तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। बच्चे की शिनाख्त एसईसीएल ढेलवाडीह में पदस्थ आनंद राम के पुत्र संजय कुमार 14 वर्ष के रुप में की गई। सूचना मिलने पर मौके पर टीआई रूपक शर्मा की अगुवाई में पहुंची कुसमुंडा पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई के बाद पहले बच्चे को लेकर विकास नगर अस्पताल पहुंचे, पर डाक्टरों द्वारा जांच के बाद मृत घोषित किए जाने पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे की मानसिक स्थिति कमजोर थी, संभवत: नदी में नहाते वक्त वह डूब गया। घटना के वक्त आनंदराम ड्यूटी पर थे। लोगों ने उन्हें जानकारी दी, तब स्थल पर पहुंचे। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्चा, नाला पास कब व कैसे पहुंचा और पानी में कब डूब गया। बहरहाल मामले में पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह से स्पष्ट होेने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
No comments