दुर्ग। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 14 जून 2024 को विश्व रक्तदाता दिवस ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय दुर्ग में मनाया गया। इस वर्ष रक्तदाता दिवस क...
दुर्ग। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 14 जून 2024 को विश्व रक्तदाता दिवस ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय दुर्ग में मनाया गया। इस वर्ष रक्तदाता दिवस का स्लोगन ’’20 यीयर्स ऑफ गिविंग थैंक यू, ब्लड डोनर्स‘‘ है। कार्यक्रम में रक्तसंग्रहण की सुविधा के लिये एवं रक्त की आपूर्ति निरंतर बनाये रखने के लिये पात्र रक्तदाताओं द्वारा नियमित रूप से स्वैच्छिक रक्तदान बनाये रखने के महत्व पर जोर दिया गया है, जिससे सुरक्षित ब्लड ट्रांसफयूजन सुनिश्चित किया जा सके।
स्वैच्छिक रक्तदान की आवश्यकता के बारे में जनजागरूकता पैदा कर रक्तदाताओं के पंजीकरण को बढ़ावा देने के लिये 14 जून 2024 को सभी पी.एच.सी./सी.एच.सी/उप जिला और जिला अस्पतालों और अन्य ब्लड बैंकों में यह आयोजन किया गया। साथ ही रक्तदान के लिये अंग्रेजी या हिंदी भाषा में शपथ ऑन लाईन एवं ऑफलाईन दिलाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम की अध्यक्षता में 28 स्वैच्छिक रक्तदाताओं / संस्थाओं का अभिनंदन कर मोम्नटों, प्रशस्ति पत्र एवं पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया।
सम्मानित संस्थाओं में 01 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक की स्थिति में आईसीसीआई फाउडेशन स्कील डेवलपमेंट सेक्टर 06 भिलाई में 548, संत निरकांरी समाज दुर्ग में 419, नव दृष्टि फाउडेशन दुर्ग में 289, दिशा समर्पित समाजिक संस्था दुर्ग में 263, सी.आई.एस.एफ. सेक्टर 01, उतई, भिलाई में 62, यंग इंडियनस दुर्ग में 129, अथर्व कॉलेज भिलाई धनोरा जिला दुर्ग में 91, तेरापंथ युवक परिषद जिला दुर्ग में 64, रूंगटा कॉलेज आर-01 दुर्ग में 41, एसीसी सीमेंट जामूल में 62, जे.सी.आई.दुर्ग छ.ग. में 35, जे.के. लक्ष्मी लिमिटेड अहिवारा दुर्ग में 54, अग्रवाल युवा मंडल दुर्ग में 59, जगद्गुरू नरेद्राचार्य महराज जी भक्त सेवा मंडल में 110, शदाणी सेवा मंडल (शदाणी दरबार) में 57, डॉ. सत्येन्द्र राजपूत के यहां 32, परमेश्वरी आश्रम देवागंन समाज दुर्ग में 58, भारतीय बोद्ध महासभा भिलाई दुर्ग में 49, इडियन डेंटल एशोसियशन दुर्ग में 25, सेठ रतनचंद सुराना कालेज दुर्ग में 53, छत्रपति शिवाजी इंस्टीट्यूट चंदखुरी दुर्ग में 32, दुर्ग भिलाई में 25, दिगम्बर जैन सभा नेहरू नगर भिलाई में 27, महामानव मल्टीपर्पस सोसायटी में 25, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटन में 41, चर्च ऑफ गॉड सुपेला में 30, लायंस क्लब दुर्ग (ब्लड बैंक में समय समय पर सहयोग एवं दान), दिलीप सिंह ठाकुर (ब्लड बैंक में समय समय पर सहयोग एवं दान), सतीश चंद सुराना, अमर गुप्ता और रेडकास प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य एव जीवनदीप समिति के अजीवन सदस्य रक्तदाताओं ने रक्तदान किया हैं।
जिलाधीश ऋचा प्रकाश चौधरी के निदेशानुसार एवं मख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन के मार्गदशन में आयोजित इस कार्यक्रम में 28 रक्तदाताओं संस्थाओं का सम्मान नोडल अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे., आर.एम.ओ. डॉ. अखिलेश यादव, डॉ. के. के. जैन, डॉ. संजय वालवेन्द्रे, दिलीप सिंह ठाकुर, प्रशांत डोनगांवकर, दुष्यत देवागंन, डॉ स्वामी देव, नोडल अधिकारी ब्लड सेंटर डॉ. प्रवीण अग्रवाल, प्रभारी अधिकारी ब्लड सेंटर डॉ. नेहा नलवॉया द्वारा किया गया। रक्तदात सम्मान समारोह एवं आयोजित रक्तदान शिविर में सीनियर लैब टैक्नोलॉजिस्ट रोशन सिंह, लैब सूपरवाईजर रूपेश शर्पे, महेन्द्र चंदाकर, तृपेश शर्मा, तरन्नूम जहाँ, दिनेश, निगार, सती गुप्ता, तरूणा, काउसंलर टी.एस. अंथोनी, जी. पी. उपाध्याय, धीरज राव, इंग्ले, कौशल साहू, हीमांशु चंद्राकर, छ.ग. प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारीगण, पैरामेडिकल स्टॉफ एवं अन्य कर्मचारी, अधिकारी, संस्था के सदस्य उपस्थित थे।
ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय दुर्ग में 14 जून 2024 को रक्तदान शिविर आयोजन में विधायक गजेन्द्र यादव द्वारा ब्लड सेंटर जिला चिकित्सालय दुर्ग में अपना ओ पॉजीटीव रक्तदान किया। आयोजित शिविर में नव दृष्टि फाउडेशन, समर्पित परिश्रमी समाजिक समिति दिशा दुर्ग, जे.सी.आई. दुर्ग भिलाई, डोनेट थोड़ा सा, छ.ग. ब्लड डोनर फाउडेंशन, महेश्वरी रक्तदान सेवा, आईसीएआई सी.ए. बॉच व एन.सी. सी. दुर्ग के संस्थाओं द्वारा कुल 171 यूनिट रक्तदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ नेहा नलवॉया, रक्तदान हेतु शपथ तृपेश शर्मा, आभार प्रदर्शन डॉ. प्रवीण कुमार अग्रवाल ने किया।
No comments