रायगढ़ । स्टाफ लेकर जा रही मां मंगला कंपनी की बस की चपेट में आने से नौ वर्ष की बालिका की मौत हो गई। वहीं उसकी बड़ी बहन व पिता गंभीर रूप से...
रायगढ़ । स्टाफ लेकर जा रही मां मंगला कंपनी की बस की चपेट में आने से नौ वर्ष की बालिका की मौत हो गई। वहीं उसकी बड़ी बहन व पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। तीन बाइक में सवार थे। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बस चालक के विरूद्ध जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के संबलपुरी की है।
मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थानांतर्गत ग्राम संबलपुरी निवासी सनातन गुप्ता अपनी बेटी 13 वर्षीय हिना व नौ साल की जयश्री को बाइक में बैठाकर रायगढ़ की ओर आ रहे थे। संबलपुरी के पास ही मां मंगला कंपनी की स्टाफ बस क्रमांक सीजी 13 ए क्यू 6734 जो कर्मचारियों को लेकर आ रही थी।
इसकी चपेट में उनकी बाइक आ गई। बस की चपेट में आने से तीनों चोटिल हो गये। उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कालेज हास्पिटल पंहुचाया गया। जहां प्रारंभिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने नौ वर्षीय जयश्री गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। वहीं सनातन गुप्ता व उसकी 13 वर्षीय पुत्री हिना गुप्ता को गंभीर चोट आने की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनका उपचार जारी है।
No comments