Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

10 ट्रेनें 6 जुलाई तक रद्द, हजारों लोगों को टिकट कराना पड़ा कैंसिल

रायपुर। राजधानी के स्टेशन से गुजरने वाली अलग-अलग रुट की 40 ट्रेनों में आज से 6 जुलाई तक रोज 10 ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। रेलवे ट्रैक पर काम चलन...

रायपुर। राजधानी के स्टेशन से गुजरने वाली अलग-अलग रुट की 40 ट्रेनों में आज से 6 जुलाई तक रोज 10 ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। रेलवे ट्रैक पर काम चलने का हवाला देकर रेलवे ने करीब 13 दिनों तक रोज औसतन दस ट्रेनें रद्द करने की घोषणा पहले ही कर दी थी।

हालांकि यात्रियों की सुविधा के लिए दूसरी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है। इस वजह से केवल रायपुर स्टेशन से अलग-अलग ट्रेनों में सफर करने वाले 15 हजार से ज्यादा यात्रियों को टिकट कैंसिल करानी पड़ी है। रायपुर के स्टेशन से लंबी दूरी की ट्रेनों में रोज औसतन 150 से ज्यादा यात्री सवार होते हैं। इस तरह 10 ट्रेनों के हिसाब से 15 सौ से ज्यादा यात्री रोज प्रभावित होंगे। इनमें ज्यादातर यात्रियों ने तीन-तीन महीने पहले अपनी सीटें बुक करवायीं थीं।

रेलवे ने करीब एक हफ्ते पहले अचानक ट्रेनों की सूची जारी कर रद्द करने की घोषणा की थी। टिकट बुक करवाने वालों के मोबाइल पर मैसेज भेजा गया कि बिलासपुर, भोपाल और सिकंदराबाद मंडल में नई रेलवे लाइन को जोड़ने का काम किया जाएगा। इस कारण ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। रेलवे की ओर से जो शेड्यूल जारी किया गया है उसके अनुसार 6 जुलाई के बाद यानी 7 से कैंसिल ट्रेनें अपने निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार चलेंगी।

डर था कि ट्रेन रद्द ना हो जाए और हुआ वही

रविवार को रेलवे आरक्षण काउंटर पर शाम 4 बजे कुछ यात्री अपना टिकट कैंसिल कराने पहुंचे थे। इनमें ऐसे यात्री भी थे जिन्होंने तीन माह पहले टिकट कराया था लेकिन अब ट्रेन रद्द होने कारण उन्हें टिकट कैंसिल करवाना पड़ा। शालीमार एक्सप्रेस से उदयपुर जाने के लिए टिकट बुक कराने वाले राकेश कुमार ने बताया कि उन्होंने यात्रा के लिए एक माह पहले टिकट बुक कराया था।

टिकट लेने के बाद भी मन में एक डर बना था कि अचानक ट्रेन रद्द ना हो जाए और अंत में वही हुआ जिसका डर था। वहीं मौजूद दीपक कुमार ने बताया कि सिकंदराबाद जाने के लिए ट्रेन रद्द है। इसलिए जिस दिन ट्रेन चल रही होगी उस दिन का तत्काल टिकट लेकर यात्रा करनी पड़ेगी।

ऑनलाइन बुक कराने वालों के टिकट स्वत: हो जाते हैं कैंसिल

रेलवे के सिस्टम के अनुसार ऑनलाइन सीट बुक करवाने वालों के टिकट स्वत: कैंसिल हो जाते हैं। उनके पैसे खाते में ट्रांसफर हो जाते हैं, लेकिन जिन्होंने टिकट काउंटर से खरीदा है, उन्हें फिर काउंटर पर आना पड़ता है। उसके बाद ही उनके टिकट कैंसिल होते हैं।

किस रूट की कितनी ट्रेनें नहीं चलेंगी

राजस्थान उदयपुर: उयदपुर-शालीमार एक्सप्रेस 29-30 जून एवं 6-7 जुलाई (आना-जाना), बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस 16, 23, 30-19, 26 जून एवं 7-3, 10 जुलाई (आना-जाना), वि.-भगत की कोठी एक्स. 27-29जून एवं 4-6 जुलाई (आना-जाना), दुर्ग-अजमेर 1-2 एवं 8-9 जुलाई (आना-जाना), दुर्ग-अजमेर 30 जून-1 जुलाई एवं 7-8 जुलाई (आना-जाना), दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) 9-11 जुलाई (आना-जाना) रद्द रहेंगी।

, दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) एक्सप्रेस 3 जुलाई, शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) तक कर रद्द रहेंगी।

नोट: उदयपुर और दुर्ग अजमेर और विशाखापट्टनम-भगत की कोठी के लिए एक-एक साप्ताहिक ट्रेन ही चलती है।

दिल्ली रूट: पूरी-निज़ामुद्दीन स्पेशल 14, 21 एवं 28 जून, निज़ामुद्दीन-पूरी स्पेशल ट्रेन 15, 22 एवं 29 जून, -दुर्ग एक्सप्रेस 5 जुलाई, दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 5 एवं 9 जुलाई, निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 6 एवं 10 जुलाई, निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 9 जुलाई, अम्बिकापुर- निजामुद्दीन एक्सप्रेस 11 जुलाई।

No comments