रायगढ़। धरमजयगढ़ में बेकाबू बोलेरो ने बाइक सवार डिप्टी रेंजर को टक्कर मार दी। हादसे में अफसर की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर...
रायगढ़। धरमजयगढ़ में बेकाबू बोलेरो ने बाइक सवार डिप्टी रेंजर को टक्कर मार दी। हादसे में अफसर की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और औपचारिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद बोलेरो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। धरमजयगढ़ वन मंडल में पदस्थ डिप्टी रेंजर संजय तिवारी बाइक से ड्यूटी पर निकले थे। धरमजयगढ़ में रायगढ़ रोड पर धानमंडी एफसीआई गोदाम के पास उनकी बाइक को पीछे से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी। हादसे में डीआर तिवारी को गंभीर चोट लगी। थोड़ी ही देर में उनकी मौत हो गई। हादसे का पता चला, तो डिविजन ऑफिस से एसडीओ बालगोविंद साहू और दूसरे अफसर मौके पर पहुंचे। हत्या के एंगल से भी मामले की जांच कर रही पुलिस शुरुआती जांच में डिप्टी रेंजर की मौत को सड़क हादसा ही माना जा रहा है, लेकिन इसमें हत्या के एंगल से भी जांच हो रही है।
No comments