अनुपपुर । कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जनपद पंचायत जैतहरी के भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत बिजोडी में नल जल योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों का...
अनुपपुर । कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जनपद पंचायत जैतहरी के भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत बिजोडी में नल जल योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने नल जल योजना के तहत हितग्राहियों की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की। जिस पर अधिकारियों ने बताया कि गांव के लगभग 380 हितग्राहियों को नल जल कनेक्शन दिया जा रहा है, जिनमें से 350 लोगों के घर में नल जल कनेक्शन के तहत नल लगा दिए गए हैं, बाकी 30 हितग्राहियों को कनेक्शन जल्द ही लगा दिए जाएंगे। जिस पर कलेक्टर ने कनेक्शन को आगामी एक सप्ताह में लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान कलेक्टर ने जल वितरण के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। जिस पर अधिकारियों द्वारा बताया गया कि संपूर्ण कनेक्शन के बाद हितग्राहियों को जल मुहैया करा दिया जाएगा। इसी प्रकार कलेक्टर ने नल टंकी के क्षमता सहित अन्य विभिन्न विषयों पर अधिकारियों से चर्चा की।
No comments