सुकमा। जिला सुकमा के थाना चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चिन्नाबोडक़ेल के जंगल पहाड़ी से 2 हार्डकोर ईनामी सहित 7 नक्सलियों को सुरक्षा बल के ज...
सुकमा। जिला सुकमा के थाना चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चिन्नाबोडक़ेल के जंगल पहाड़ी से 2 हार्डकोर ईनामी सहित 7 नक्सलियों को सुरक्षा बल के जवानों ने गिरफ्तार किया। दो नक्सली पर छग शासन द्वारा 1-1 लाख रूपये का ईनाम घोषित है। गिरफ्तार नक्सलियों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार जगरगुण्डा एरिया कमेटी के नक्सलियों की लगातार उपस्थिति की सूचना पर 7 मई को जिलाबल, डीआरजी एवं 201, 206 वाहिनी कोबरा वाहिनी की संयुक्त पार्टी अलग-अलग टीम तैयार कर नक्सल विरोधी अभियान हेतु ग्राम चिन्नाबोडक़ेल, रायगुड़ा, पेद्दाबोडक़ेल, तुमालपाड़, तिम्मापुरम व आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान ग्राम चिन्नाबोडक़ेल के जंगल पहाड़ी के पास कुछ सादे वेश-भूषा धारण कर हाथों में संदिग्ध वस्तु लिए हुए कुछ व्यक्तियों के द्वारा पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने एवं छिपने लगे। घेराबंदी कर 7 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया।
पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमश: हेमला भीमा (चिन्नाबोडक़ेल आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष ईनामी 1 लाख रूपये), माड़वी बोज्जी (ग्राम चिन्नाबोडक़ेल डीएकेएमएस अध्यक्ष ईनामी 01 लाख रूपये), कुहराम बोज्जा (चिन्नाबोडक़ेल मेडिकल टीम सदस्य), माड़वी सुक्का (चिन्नाबोडक़ेल डीएकेएमएस सदस्य), लेकाम रामा चिन्नाबोडक़ेल संघम सदस्य) सभी निवासी चिन्नाबोडक़ेल थाना चिंतलनार जिला सुकमा, माड़वी नरसा (रायगुड़ा डीएकेएमएस सदस्य) रायगुड़ा थाना चिंतलनार जिला सुकमा एवं कुहराम धुरवा (तुमालपाड़ मिलिशिया सदस्य) तुमालपाड़ थाना चिंतलनार जिला सुकमा का होना तथा नक्सल संगठन में उपरोक्त पदों पर कार्य करना बताया गया।
पूछताछ के बाद उपरोक्त व्यक्तियों के कब्जे में रखे थैलों की चेकिंग करने पर हेमला भीमा से 01 पाईप बम, कुहराम बोज्जा से कोर्डेक्स वायर, माड़वी सुक्का से 3 बीजीएल सेल, माड़वी बोज्जी से 5 नग डेटोनेटर, लेकाम मासा से 2 नग बीजीएल सेल एवं 1 गन कैमरा फ्लेश, माड़वी नरसा से पॉलिथीन में बारूद लगभग 100 ग्राम, 01 बंडल बिजली वायर, कुहराम धुरवा से कोडेक्स वायर, 07 नग इलेक्ट्रिक स्वीच, 13 नग पेसिंल सेल बरामद किया गया। उक्त बरामद विस्फोटक सामाग्री को रखे जाने के संबंध में पूछने पर बड़े नक्सली कमाण्डरों के कहने पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से रखना बताये। उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से सभी नक्सलियों के खिलाफ थाना चिंतलनार में धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करते हुए सात मई को गिरफ्तार कर आज 8 मई को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
No comments