कोण्डागांव । कलेक्टर कुणाल दुदावत ने गुरुवार को कोंडागांव विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम कोकोड़ी, करंजी, बड़े कनेरा, कमेला और राजागांव पहुंचे और य...
कोण्डागांव । कलेक्टर कुणाल दुदावत ने गुरुवार को कोंडागांव विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम कोकोड़ी, करंजी, बड़े कनेरा, कमेला और राजागांव पहुंचे और यहां निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन, पीडीएस दुकान के साथ ही जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने कोकोड़ी, करंजी और बड़े कनेरा में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवनों के साथ ही कमेला में निर्माणाधीन पीडीएस दुकान का निरीक्षण करते हुए 15 जुलाई तक कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के लिए मजदूरों की संख्या में वृद्धि करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके साथ ही कमेला में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण करते हुए 6 जून तक संपूर्ण ग्राम में जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी निकिता मरकाम, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जीएस बढ़ई सहित ग्रामीण अभियांत्रिकी सेवा के अधिकारी उपस्थित थे।
No comments