रायपुर । कांग्रेस असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ ने झीरम घाटी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। प्रकोष्ठ अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक के साथ...
रायपुर । कांग्रेस असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ ने झीरम घाटी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। प्रकोष्ठ अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक के साथ जय स्तंभ पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने शहीदों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कांग्रेस असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक ने कहा झीरम घाटी की घटना नक्सलियों की कायरता का परिचय है। घटना में शहीद हुए नेताओं व कार्यकर्ताओं की शहादत को सलाम है। हम सभी शहीदों के पदचिन्हों पर चलकर देश, प्रदेश व जनता के हित में कार्य करेंगे।
श्रद्धांजली अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से वरिष्ठ पार्षद एमआईसी मेंबर सुंदर जोगी,प्रदेश सचिव शब्बीर खान,नागेंद्र वोरा, आनंद पांचाल, मनोज पाल, मुकुंद कागडेलवार, बंसी कन्नौजे, राजेश त्रिवेदी, शरद गुप्ता, घनश्याम विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, संजय ठाकुर, अंजोरदास बंजारे, नंदू सिन्हा, आशा राम लहरे, नंदू मारकंडे,नरेंद्र कुर्रे, श्रीराम डहरिया, मानसिंह, प्रकाश बांधे, मनोज यादव, सुषमा ध्रुव, आरती माहुरी, मुजफ्फर हुसैन, सकुंतला साहू, मोहम्मद जावेद, हेमू,मोहम्मद वसीम, शेख शाहरुख, मोहम्मद अनीस जोया, नदीम खान,सल्लू भाई, नईम,अशफाक,विजय बाफना,मोहम्मद आफताब सहित अन्य कांग्रेसजन शामिल हुए।
No comments