नवापारा-राजिम। गोबरा नवापारा से लगे ग्राम कुर्रा में अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई की है। ज्ञात हो कि ग्राम कुर्रा में एनएच से लग...
नवापारा-राजिम। गोबरा नवापारा से लगे ग्राम कुर्रा में अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई की है।
ज्ञात हो कि ग्राम कुर्रा में एनएच से लगे जमीन पर कुर्रा के पूर्व सरपंच सहित कुछ लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगा था। जिससे लेकर कुछ दिन पूर्व ग्राम के सैकड़ों ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पहुंच कर धरना प्रदर्शन भी किया था। इस मामले को कोई कार्रवाई नहीं होने पर सोमवार को कुर्रा के ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की सूचना के बाद तहसीलदार सूरज बंछोर और नवापारा थाना प्रभारी अवध राम साहू अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण कार्रवाई को लेकर अड़े रहे। जिसके बाद तहसीलदार सूरज बंछोर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से लगे तीन टीन के डब्बों पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की गई।
No comments