बिलासपुर। जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी, शाहेदा फाउंडेशन, ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन ने महज कुछ दिन की मेहनत में एक ऐसा बड़ा काम करके दिखाया...
बिलासपुर। जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी, शाहेदा फाउंडेशन, ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन ने महज कुछ दिन की मेहनत में एक ऐसा बड़ा काम करके दिखाया है, जिसका हर कोई कायल हो गया है। इन संस्था के युवाओं ने शहर के लगभग सभी ब्लड बैंक के लगभग खाली होने और इसकी वजह से जरूरतमंद मरीजों को समय पर ब्लड न मिलने की दिक्कतों को समझा। इसके बाद इन ब्लड बैंक को भरने के लिए स्वैछिक रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय लिया। रविवार को यह रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें महज नौ घंटे में ही इन युवाओं ने 853 यूनिट ब्लड की व्यवस्था कर एक ऐसा कार्य किया, जिससे अब जरूरतमंदों को समय पर ब्लड मिल सकेगा और इसके माध्यम से उनकी जान बच सकेगी। रविवार की सुबह 10 बजे शहर के सत्यम चौक के पास स्थित होटल टोपाज में यह शिविर लगाया गया। यहां संस्था से जुड़े स्वयंसेवकों में खुद भी रक्तदान करने, लोगों से रक्तदान कराने और उन्हें जागरूक करने का कार्य किया। इसका नतीजा यह निकला कि शिविर में युवा रक्तदाताओं की भीड़ उमड़ गई। इसी वजह से शाम छह बते तक चले इस शिविर में एक-एक यूनिट करके कुल 853 यूनिट रक्त की व्यवस्था कर ली गई।
No comments