बेमेतरा। सीईओ टेकचंद अग्रवाल ने जिला पंचायत सभाकक्ष में बुधवार को महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने ग्राम पंचायतों...
बेमेतरा। सीईओ टेकचंद अग्रवाल ने जिला पंचायत सभाकक्ष में बुधवार को महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए शासन की योजनाओं को बेहतर तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए। बैठक में समस्त कार्यक्रम अधिकारी व तकनीकी सहायक मनरेगा, जनपद पंचायत उपस्थित रहे। बैठक में सभी ग्राम पंचायतों में मांग अनुसार मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने आधार सीडिंग पूर्ण करने, मजदूरी भुगतान पूर्ण कराने व अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। रोजगार सहायकों से कहा कि ग्राम पंचायत में अधिक से अधिक मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराएं।
No comments