रायपुर । राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से शनिवार को राजभवन में राउंड टेबल इंडिया संस्था के प्रतिनिधियों ने भेंट कर अपनी संस्था के कार्यों से ...
रायपुर । राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से शनिवार को राजभवन में राउंड टेबल इंडिया संस्था के प्रतिनिधियों ने भेंट कर अपनी संस्था के कार्यों से उन्हें अवगत कराया।
प्रतिनिधियों में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रॉबिन अग्रवाल, एरिया प्रेसिडेंट सुमित बरड़िया रायपुर शाखा के अध्यक्ष अर्जुन दुबे, उपाध्यक्ष दिव्यम अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे। उन्होंने राज्यपाल को बताया कि राउंड टेबल इंडिया संस्था पूरे भारत में वंचित बच्चों की शिक्षा की अधोसंरचना को बेहतर बनाने के लिए कार्य करती है। संस्था ने पूरे देश में 9000 से अधिक क्लास रूम इन बच्चों के लिए बनाए हैं। इसके अलावा आवश्कतानुसार खेल मैदान व टॉयलेट का निर्माण किया है। छत्तीसगढ़ के 50 से अधिक स्कूलों में 250 क्लास रूम तैयार किए गए हैं।
राज्यपाल हरिचंदन ने कहा कि वंचित बच्चों के लिए बहुत कम संस्थाएं इस तरह का कार्य कर रही हैं। उन्होंने राउंड टेबल इंडिया के कार्यों की सराहना की।
No comments