बेमेतरा । आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में अधिक से अधिक मतदान एवं नागरिकों में मतदान के प्रति जागरूक करने जिले में लगातार मतदान जागरूकता क...
बेमेतरा । आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में अधिक से अधिक मतदान एवं नागरिकों में मतदान के प्रति जागरूक करने जिले में लगातार मतदान जागरूकता कार्यक्रम जारी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर के आदेशानुसार सीईओ जिला पंचायत के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है, इसी क्रम मे जनपद पंचायत बेमेतरा के नवागढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत सनकपाट बहरबोड़ के आश्रित ग्राम मरजादपुर ग्राम पंचायत पचभैया मे जनपद पंचायत सीईओ पी एल धुर्वे अपने स्टाफ के अधिकारी कर्मचारियों एवं सचिवों के साथ पहुंचकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया वयोवृद्ध एवं नये मतदाताओं का नारियल एवं फूल देकर सम्मानित किया गया। मतदाताओं को शपथ दिलाया गया, घर घर भ्रमण कर मतदाताओं को पीला चावल फूल देकर 7 मई को मतदान केंद्रों मे पहुच कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का निमंत्रण दिया गया। उक्त अभियान में एडीशनल सीईओ भरत बंजारे विक्रम सिंह पीओ संदीप वारे समन्यवक विकास राजपूत प्रभारी पंचायत इंसपेकटर कोमल चंद्रवंशी बीपीएम कृष्णा साहू सहित बड़ी संख्या में सचिव बिहान केडर के पीआरपी एफ एल सी आर पी समूह की महिला शामिल हुई।
No comments