अभनपुर। ग्राम सिंगारभाठा में जसगीत झांकी प्रतियोगिता गत दिवस संपन्न हुआ, उक्त आयोजन में कुल 26 मंडलीय शामिल हुआ, जिसमें प्रथम पुरस्कार बघेरा...
अभनपुर। ग्राम सिंगारभाठा में जसगीत झांकी प्रतियोगिता गत दिवस संपन्न हुआ, उक्त आयोजन में कुल 26 मंडलीय शामिल हुआ, जिसमें प्रथम पुरस्कार बघेरा दुर्ग के जय इष्ट देव मानस मंडली को 6000 रुपए नगद एवं शील्ड प्रदान किया गया।
द्वितीय पुरस्कार राहुद, गुंडरदेही के जय मां शीतला जस गीत मंडली को 5000 नगद एवं शील्ड प्रदान किया गया। तीसरा पुरस्कार जय मां महामाया मानस मंडली को 4000 नगद एवं शील्ड प्रदान किया गया।
चतुर्थ पुरस्कार ग्राम सिहाद के जय मां दुर्गा जसगीत मंडली को 3000 नगद देकर शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। जसगीत प्रतियोगिता आयोजन में हेमलता चंद्राकर, निर्मला चंद्राकर,पद्मिनी साहू, लता पाल, गीता साहू ,पुष्पा वर्मा, कुंती वर्मा, कविता पाल, दिनेश पाल, विनोद चंद्राकर, मानसिंह वर्मा, लेखराज साहू, पुनाराम पाल, डिगेश वर्मा सहित गांव वाले उपस्थित थे।
No comments