जगदलपुर। शहर के लालबाग तिराहे के पास एक तेज रफ्तार कार व बाइक सवार के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक चालक आरक्षक के सिर में गंभीर चोट लगने...
जगदलपुर। शहर के लालबाग तिराहे के पास एक तेज रफ्तार कार व बाइक सवार के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक चालक आरक्षक के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज ले जाया गया। यहां घटना की जानकारी लगते पुलिस टीम के साथ ही परिजन भी पहुंचे। मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि रक्षित केंद्र में पदस्थ सुनील सिदार अपनी बाइक से होकर लालबाग की ओर जा रहा था कि अचानक से लालबाग तिराहा में सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार से दोनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना के तत्काल बाद घायल को पहले महारानी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि आरक्षक के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज डिमरापाल भेज दिया गया है।
No comments