बिलासपुर। जोनल स्टेशन में जांच के दौरान आरपीएफ अपराध गुप्तचर शाखा ने छह किलो गांजा के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार कर जीआरपी के हवाले कर दिया...
बिलासपुर। जोनल स्टेशन में जांच के दौरान आरपीएफ अपराध गुप्तचर शाखा ने छह किलो गांजा के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार कर जीआरपी के हवाले कर दिया। मामले में जीआरपी ने अपराध दर्ज कर लिया है। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रेलवे स्टेशन में आरपीएफ ने सुरक्षा बढ़ा दी है। नियमित जांच भी हो रही है।
आरपीएफ अपराध गुप्तचर शाखा डिटेक्टिव विंग के प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर उप निरीक्षक एके बिन्द, उप निरीक्षक एसके मिंज, सहायक उप निरीक्षक एसबी द्विवेदी, प्रधान आरक्षक रमेश पटेल, आलोक कुमा व नीरज कुमार के साथ साथ मंगलवार को रात्रिकालीन जांच कर रहे थे। रात 12:25 बजे प्लेटफार्म क्रमांक एक के हावड़ा छोर शौचालय के पास एक व्यक्ति बालेश्वर साहू निवासी किरारी अकलतरा पर नजर पड़ी। उसके पास दो बैग थे। उसकी तलाशी लेने पर गांजा बरामद हुआ। इस पर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर उसने बताया की वह गांजा झारसुगुड़ा से लेकर बिलासपुर आया था। तब मौके पर आरोपित के कब्जे से गांजा को उपस्थित गवाहों के समक्ष जब्त किया गया। कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपित को गांजा समेत जीआरपी के हवाले कर दिया गया।
No comments