दुर्ग। भिलाई की बेटी और फैशन डिजाइनिंग की छात्रा गीत सोन ने जयपुर में आयोजित मिसेज इंडिया क्लासिक 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। ये फैशन...
दुर्ग। भिलाई की बेटी और फैशन डिजाइनिंग की छात्रा गीत सोन ने जयपुर में आयोजित मिसेज इंडिया क्लासिक 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। ये फैशन शो पूरे देश में ग्लैमानंद संस्था ने आयोजित किया था। इसके फाइनल राउंड में पूरे देश से 20 महिलाओं को शामिल किया गया था, जिनमें गीत सोन पहले नंबर पर रहीं। गीत ने बताया कि इस फैशन शो में भारत से बहुत टैलेंटेड महिलाओं ने हिस्सा लिया था। छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व उन्होंने किया। इस शो में कई राउंड भी हुए। सभी की कठिन परीक्षाओं को पास करते हुए गीत फाइनल में जगह बना सकीं। उनके सामने पूरे भारत से 20 महिलाएं फाइनल राउंड में थीं। ये कॉम्पीटिशन काफी चुनौती भरा था। 16 अप्रैल को फाइनल राउंड आयोजित किया गया। इसमें गीत ने सभी को पीछे छोड़कर मिसेज इंडिया क्लासिक 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया। जूरी ने उन्हें जब मिसेज इंडिया क्लासिक के किताब से नवाजा, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मिसेस सोन ने बताया कि ग्लैमानंद मिस यूनिवर्स इंडिया, मिसेज यूनिवर्स इंडिया, सुपर मॉडल इंडिया, मिस टीन दिवा जैसे कई विश्व स्तरीय आयोजन कराने वाली संस्था है। इसमें शामिल होनी वाली प्रतिभागियों को पहले 2 माह की ऑनलाइन ट्रेनिंग दी गई। इसके बाद 10 दिन जयपुर में प्रशिक्षण दिया गया।
No comments