बालोद । बालोद जिले में पुरुष, युवा एवं दिव्यांग मतदाता कर्मियों के साथ-साथ जिले के महिला मतदान कर्मी भी निर्वाचन के राष्ट्रीय कार्य में महत्...
बालोद । बालोद जिले में पुरुष, युवा एवं दिव्यांग मतदाता कर्मियों के साथ-साथ जिले के महिला मतदान कर्मी भी निर्वाचन के राष्ट्रीय कार्य में महत्वपूर्ण सहभागिता निभा रही हैं। संगवारी मतदान केन्द्रों के संचालन की जिम्मेदारी मिलने पर जिले के महिला मतदान कर्मी बहुत ही प्रसन्नचित एवं उत्साहित है। जिले के महिला मतदान कर्मियों ने इसे अपने लिए अत्यंत महत्वपूर्ण एवं प्रतिष्ठापूर्ण दायित्व बताते हुए निर्वाचन आयोग के इस पहल की भूरी-भूरी सराहना की है। संगवारी मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारी एवं विकासखण्ड गुण्डरदेही के शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय गोरकापार के व्याख्याता कमला साव ने निर्वाचन कार्य के अंतर्गत मिले जिम्मेदारी को अपने लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्हांने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा संगवारी मतदान केन्द्रों की संचालन की जिम्मेदारी शत प्रतिशत हम महिला मतदान कर्मियों को प्रदान करने से हम सभी महिला मतदान कर्मियों में आत्मविश्वास का भी संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि वे निर्वाचन के इस राष्ट्रीय कार्य के लिए मिले महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कर इस कार्य में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करेंगी। इसी तरह संगवारी मतदान केन्द्र के मतदान अधिकार क्रमांक 02 एवं विकासखण्ड गुण्डरदेही के प्राथमिक शाला सतमरा के शिक्षिका चमेली साहू ने भी निर्वाचन कार्य के अंतर्गत उन्हें मिले इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी की भूरी-भूरी सराहना की है। उन्होंने कहा कि हम सभी महिला मतदान कर्मियों के लिए गर्व का विषय है कि संगवारी मतदान कर्मी के रूप में मतदान केन्द्र के संचालन की जिम्मेदारी शत प्रतिशत हम महिला मतदान कर्मियों को दी गई है। संगवारी मतदान केन्द्र के मतदान अधिकारी एवं गुण्डरदेही विकासखण्ड के पूर्व माध्यमिक शाला खुरसुनी के शिक्षिका कंचन कुर्रे भी अपने इस जिम्मेदारी से बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रही थी। उन्होंने कहा कि मैं बहुत ही सौभाग्यशाली हूँ कि मुझे संगवारी मतदान केेन्द्रों के संचालन के लिए चयनित किया गया है। वे अपने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन पूरे मनोयोग से कर निर्वाचन के इस राष्ट्रीय कार्य में सहभागिता सुनिश्चित करेंगी। इसी तरह लीना देवांगन, कल्याणी साहू सहित अन्य मतदान कर्मी भी संगवारी मतदान केन्द्र की जिम्मेदारी मिलने से उत्साहित नजर आ रहे थे।
No comments