Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

युवा विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर मतदान के लिए किया जागरूक

  राजनांदगांव। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत युवा, महिला एवं सभी वर्ग के मत...

 

राजनांदगांव। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत युवा, महिला एवं सभी वर्ग के मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में कान्फ्लुएंस कॉलेज राजनांदगांव में स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल सुरूचि सिंह ने कॉलेज के युवा विद्यार्थियों सहित समस्त स्टाफ को मतदान के महत्व को बताया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज के सभी विद्यार्थियों और स्टाफ को मतदाता शपथ दिलाई। उन्होंने युवा विद्यार्थियों से मतदान दिवस 26 अप्रैल को मतदान केन्द्र पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

कान्फ्लुएंस कॉलेज राजनांदगांव के बीएड, बीसीए और नर्सिंग के युवा विद्यार्थियों ने मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने बहुत अच्छा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। युवा विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समझाया कि मजबूत राष्ट्र निर्माण में हर एक व्यक्ति को अपनी भूमिका समझकर मतदान करने जाना होगा। तभी देश में लोकतंत्र को मजबूत व सशक्त बनाया जा सकेगा। मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया। इसके साथ ही युवा विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता संदेश आधारित खूबसूरत रंगोली एवं पोस्टर बनाया और 26 अप्रैल 2024 को मतदान के लिए नागरिकों से आव्हान किया। इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी रश्मि सिंह, कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रचना पांडे, कॉलेज के प्रोफेसर एवं बड़ी संख्या में युवा विद्यार्थी उपस्थित थे।

No comments