Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

प्लास्टिक बोरी में मिला ढाई लाख का गांजा, बाइक से सप्लाई कर रहे थे तस्कर

  गरियाबंद। मध्यप्रदेश और राजस्थान के गांजा तस्करों के पकड़े जाने के 15 घंटे के भीतर पेडलर को ढाई लाख के गांजा के साथ देवभोग पुलिस ने पकड़ ल...

 

गरियाबंद। मध्यप्रदेश और राजस्थान के गांजा तस्करों के पकड़े जाने के 15 घंटे के भीतर पेडलर को ढाई लाख के गांजा के साथ देवभोग पुलिस ने पकड़ ली है. दो युवक पानी से भीगोकर प्लास्टिक बोरी में गांजा लादकर आधी रात बाइक से सीमा पार कर रहे थे. मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात ओडिशा सीमा में खुटगांव चेक पोस्ट के पास देवभोग पुलिस ने ढाई लाख रुपये के 25 किलो गांजा की सप्लाई करते पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपी ओडिशा के कालाहांडी के जुनागढ़ थाना क्षेत्र के नकटीगुड़ा निवासी 30 वर्षीय विक्रम मेहेर और 29 वर्षीय राधा माधव मेहेर है. दोनों आरोपी बाइक क्रमांक ओडी 08 वी 9035 में सवार होकर एक प्लास्टिक बोरी में गांजा भरकर ला रहे थे. इस दौरान खुटगांव चेक पोस्ट में तैनात टीम ने सामग्री संदिग्ध होने पर मामले की सूचना देवभोग पुलिस को दी. देवभोग थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि आधी रात को सूचना मिलने पर वे बल समेत चेक पोस्ट के लिए रवाना हुए. यहां जांच में प्लास्टिक बोरी में 25 किलो गांजा बरामद हुआ. इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. पकड़े गए आरोपी में से एक पूर्व में भी ओडिशा में गांजा तस्करी के आरोप में पकड़ा जा चुका है.


No comments