भिलाई। कांग्रेस नेता अरुण वोरा से दुर्ग शहर के युवा खिलाड़ियों ने मुलाकात की। मुलाकात के दौरान शहर में खेल गतिविधियों को लेकर चर्चा हुई। कांग...
भिलाई। कांग्रेस नेता अरुण वोरा से दुर्ग शहर के युवा खिलाड़ियों ने मुलाकात की। मुलाकात के दौरान शहर में खेल गतिविधियों को लेकर चर्चा हुई। कांग्रेस नेता वोरा ने कहा, युवाओं में हमेशा एक अलग ही ऊर्जा और बेहतर कल का संकल्प नज़र आता है। चर्चा के दौरान उन्होंने यह व्यक्त किया कि देश की प्रगति और बेहतर कल के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट देने का फ़ैसला किया है,और अपना भरोसा युवा और गतिशील नेता राहुल गांधी पर जताया। उन्होंने यह भी कहा कि: "आपके कार्यकाल के दौरान शहर में खेल सुविधाओं का काफी विस्तार हुआ",जिसके लिए मैंने तहे दिल से उनका धन्यवाद किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा दिलाने के लिए मुझसे जो मुमकिन प्रयास और उचित पहल हो पाती है, वो मैं हमेशा से करता आया हूँ और लगतार करता रहूँगा।
No comments