तखतपुर। बारातियों को ले जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटने से अफरी-तफरी मच गई. इस हादसे में 13 बारातियों को चोट आई है, जिसमें तीन की हालत गंभ...
तखतपुर। बारातियों को ले जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटने से अफरी-तफरी मच गई. इस हादसे में 13 बारातियों को चोट आई है, जिसमें तीन की हालत गंभीर है. यह घटना बिलासपुर मुंगेली मुख्य मार्ग के जोरापारा की है. मिली जानकारी के मुताबिक, बस में लगभग 40 लोग सवार थे. बिलासपुर से बाराती नवागढ़ जा रहे थे, तभी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. यह घटना बीती रात 2 बजे की है. घायल बारातियों को बिलासपुर सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं हादसे के बाद मौके से ड्राइवर और कंडेक्टर फरार है. तखतपुर पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
No comments