Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

शकुंतला फाउंडेशन ने समाज सेवियों को सम्मानित किया

 रायपुर 8 मार्च 2024 आदिशक्ति सम्मान समारोह में शकुंतला फाउंडेशन ने वृंदावन हॉल में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा कार्य कर रहे...

 रायपुर 8 मार्च 2024 आदिशक्ति सम्मान समारोह में शकुंतला फाउंडेशन ने वृंदावन हॉल में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा कार्य कर रहे समाज सेवियों का सम्मान किया। आदिशक्ति सम्मान बुजुर्गो के लिए शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा बनाए जा रहे पाहंदा कुम्हारी में वृद्धाश्रम निर्माण सहायतार्थ आयोजित था।

 समारोह के मुख्य अतिथि विधायक व पूर्व आईएएस नीलकंठ टेकाम, अध्यक्षता सहाय अस्पताल डायरेक्टर व  छालीवुड अभिनेता अजय सहाय, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी शकुंतला देवी, अपर आयुक्त आदिवासी विकास आनंद सिंह, भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास, एल्डरमैन श्रीमती रतना नारमदेव महिला, संस्था अध्यक्ष स्मिता सिंह टीआई सुजाता दास दुर्ग थे। कार्यक्रम में 150 से अधिक प्रतिभागी सम्मानित हुए। आयोजन को सफल बनाने में गोविन्द अग्रवाल, महेश दुबे,अमर पाल,पदमा घोष, संस्था सचिव संजना सिंह सुषमा बग्गा,हासी बैनर्जी अनुश्री पाठक, सुभदा पाठक, अपर्णा चांडक, डाक्टर अभिषेक मिश्रा, माया तिवारी, डाक्टर आरती साठे, गायत्री, मनीष अग्रवाल वैभव गुप्ता संस्था सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

No comments