Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Saturday, April 5

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking :
//

राजा तालाब में पाम संडे रैली में दिखा सांप्रदायिक सदभाव

रायपुर। राजा तालाब में पाम संडे को संडे स्कूल रैली में सांप्रदायिक सद्भाव नज़र आया। रैली में शामिल मसीहिजनों ने रास्ते में हिंदू भाइयों को ह...

रायपुर। राजा तालाब में पाम संडे को संडे स्कूल रैली में सांप्रदायिक सद्भाव नज़र आया। रैली में शामिल मसीहिजनों ने रास्ते में हिंदू भाइयों को होली और मुस्लिम समाज के लोगों को पवित्र रमज़ान की मुबारकबाद दी। रैली में शामिल बच्चों के लिए रहमान भाई ने सहयोगियों के साथ भोजन तैयार किया। हिंदू भाइयों के साथ मिलकर परोसा भी। राजातालाब संडे स्कूल द्वारा पाम सन्डे पर रैली पास्टर सुनील कुमार के प्रार्थना के द्वारा आरंभ की गई। राजातालाब मसीह समाज के साथ साथ मोवा,शिवानंद नगर, कचना,नया रायपुर,श्याम नगर,भवेनगर, करबला आदि जगह और अन्य समाज के परिवार भी शामिल हुईं। अमर चौक में परिवार कमलेश रंजन,आदर्श चौक, में अमन राय ,गांधी चौक में बादल पीटर, भवेन्नगर में युवा सभा, राजातालाब में ,स्वाति सोलोमन आदि परिवार ने शरबत, बिस्किट,और खजूर,सलपहार बाट कर स्वागत किया। मसीह समाज के लिए भोजन की भी व्यवस्था सीमा डेविड, प्रार्थना टंडन ने अपना सहयोग दिया इस रैली में पास्ट्रेट कोर्ट के अध्यक्ष जॉन राजेश पॉल, पास्ट्रेट कमेटी, युवा सभा महिला सभा, डिकन जीवन मसीह दास , सचिव रुचि धर्मराज, कोषाध्यक्ष किरण सिंह, अनिल सिंह, नीरज राय इस रैली में शामिल हुए। डिक्सन बेंजामिन,बिजव्य डेविड मोनू डेनियल, जय किरण प्रकाश, अमन राय, अमन मसीह, वृषभ डेविड,योवेल बेंजामिन रितिक,नितेश,रितेश सोलोमन,स्वाति सोलोमन , जोसफ मसीह, निकिता मसीह संगीता बेंजामिन,अनुज, सनी माइकल, राओनक एंजल, प्रतिचा, मारिया न्यंशी जायनी फर आदि ने रैली में विशेष भूमिका अदा की।


No comments