रायपुर। आदर्श मंडल ने होली के पांचवें दिन रंग पंचमी के अवसर पर राज ठेठवार परिवार चौक पुरानी बस्ती रायपुर में धूमधाम से मनाया गया. फाग महोत...
रायपुर। आदर्श मंडल ने होली के पांचवें दिन रंग पंचमी के अवसर पर राज ठेठवार परिवार चौक पुरानी बस्ती रायपुर में धूमधाम से मनाया गया. फाग महोत्सव बागबाहरा के सुप्रसिद्ध फाग गायक प्रसन्न मिश्रा एवं उनके साथियों द्वारा एक से एक बढ़कर फाग की विशेष प्रस्तुति दी (प्रथम चरण गणपति को, रंग बरसे भीगे चुनरवाली, मुख मुरली बजाए) सभी को थिरकने रखने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम के दौरान आदर्श मंडल के द्वारा उपस्थित फाग श्रोताओं को रंग गुलाल लगाया गया. जिससे सभी लोग एक रंग में रंग गए. कार्यक्रम में मुख्य रूप से गजेश यदु, सूर्यकांत यदु, देवेंद्र शर्मा, दीपक श्रीवास, प्रवीण झा, ललित यदु सत्येंद्र श्रीवास्तव, नवीन यदु, संतोष अग्रवाल, राजेंद्र गवई, युगल यदु, रविंद्र यदु, राहुल यदु कमलेश यदु,नागेश यदु, शुभम यदु, साहिल यदु कान्हा यदु संतोष यदु (बाऊ) वसंत यदु, राजा अग्रवाल ज्ञानेश यादव, सतीष सोनकर सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं बच्चे उत्साहपूर्वक फाग का आनंद लिए.
No comments