रायपुर। कांग्रेस नेता रामकुमार शुक्ला ने थाने में जमा अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर वापस मांगी है। उनका कहना है कि उनपर कभी भी हमला हो सकता है और उ...
रायपुर। कांग्रेस नेता रामकुमार शुक्ला ने थाने में जमा अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर वापस मांगी है। उनका कहना है कि उनपर कभी भी हमला हो सकता है और उनकी जान को खतरा है। इस संबंध में उन्होंने कलेक्टर को चिट्ठी भी लिखी है।
लाइसेंसी रिवॉल्वर वापस मांगते हुए उन्होंने कहा कि, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ मैंने कुछ बातें कही हैं। भूपेश बघेल के खिलाफ बोलने की वजह से मुझ पर हमला हो सकता है। मेरा लाइसेंसी रिवाल्वर आत्मरक्षा मुझे वापस दे दिया जाए। लोकसभा चुनाव के कारण मेरा रिवाल्वर थाने में जमा की गई।
वहीं कांग्रेस नेता रामकुमार शुक्ला के हमले की आशंका को लेकर वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस को आतंकी संगठन बता दिया है। क्योंकि भूपेश बघेल ने कांग्रेस में स्लीपर सेल की बात स्वीकार की है। इसका मतलब है कि, कांग्रेस एक आतंकी संगठन है। उस आतंकी संगठन से किसी को भी खतरा हो सकता है। रामकुमार शुक्ला का बात गलत नहीं है। कोई भी स्लीपर सेल वाला उनकी हत्या कर सकता है। प्रशासन को इस विषय पर ध्यान देना चाहिए।
No comments