भिलाई। होली की शाम को सिकोला बस्ती में सतनाम भवन के पास एक युवक और उसके पिता पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपित को मोहन नगर पुलिस ने...
भिलाई। होली की शाम को सिकोला बस्ती में सतनाम भवन के पास एक युवक और उसके पिता पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपित को मोहन नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के खिलाफ हत्या का प्रयास की धारा के तहत प्राथमिकी कर उसे जेल भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि सिकोला बस्ती वार्ड 15 निवासी शिकायतकर्ता शेखर भट्ट (18) की शिकायत पर आरोपित महेंद्र बांधे (28) के खिलाफ हत्या का प्रयास, गाली-गलौज और धमकाने की धाराओं के तहत प्राथमिकी की गई थी। होली की शाम को आरोपित महेंद्र बांधे मोहल्ले के किसी युवक से विवाद कर रहा था।
पीड़ित शेखर भट्ट उसे समझाने के लिए गया तो आरोपित ने उससे ही विवाद शुरू कर दिया और अपने पास से चाकू निकालकर पीड़ित के सीने में घोंप लिया। शेखर भट्ट के पिता मुकेश भट्ट ने विवाद होता देखा और अपने बेटे को बचाने के लिए उसके पास गए तो आरोपित ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपित वहां से भाग गया। इसके बाद पीड़ित युवक और उसके पिता को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपित महेंद्र बांधे के खिलाफ प्राथमिकी की और शुक्रवार को उसे गिरफ्तार किया। आरोपित को न्यायालय पेश किया गया, जहां से रिमांड पर उसे जेल भेज दिया गया है।
No comments