जगदलपुर। शहर के शांतिनगर में रहने वाले परिवार होली का पर्व मनाकर अपने घर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान ड्राइवर को अचानक से झपकी आने से कार पेड़ ...
जगदलपुर। शहर के शांतिनगर में रहने वाले परिवार होली का पर्व मनाकर अपने घर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान ड्राइवर को अचानक से झपकी आने से कार पेड़ से जा टकराई, इस हादसे में कार में सवार सभी लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया, वही कुछ को ज्यादा चोट लगने के कारण उन्हें रायपुर रेफर किया गया है। मामले के बारे में जानकारी देते हुए परपा थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि शांतिनगर निवासी चिंतामणि 20 वर्ष, जयराम 35 वर्ष, तेजस 9 वर्ष, सोनसिला 48 वर्ष, चिन्टूदास 32 वर्ष के अलावा अन्य लोग सोमवार को होली मनाने के लिए जगदलपुर से ककनार गये हुए थे, होली मनाकर वापस आने के दौरान परपा थाना से कुछ दूरी पहले रात करीब 11 बजे के लगभग ड्राइवर को अचानक से झपकी आने ड्राइवर ने गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पेड़ में जा टकराई, इस घटना के तत्काल बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए मेकाज में भर्ती कराया, जहाँ से चिन्टूदास को ज्यादा चोट लगने के कारण उसे भी बेहतर उपचार के लिए भर्ती किया गया, कुछ घायलों को ज्यादा चोट लगने के कारण उन्हें रायपुर रेफर किया गया है।
No comments