जांजगीर, 20 मार्च 2024 । जिला मुख्यालय का रेलवे स्टेशन में देर रात बारिश के दौरान स्टेशन के एंट्री हॉल से लेकर प्लेटफार्म नंबर 4 तक घंटों ...
जांजगीर, 20 मार्च 2024 । जिला मुख्यालय का रेलवे स्टेशन में देर रात बारिश के दौरान स्टेशन के एंट्री हॉल से लेकर प्लेटफार्म नंबर 4 तक घंटों घना अंधेरा पसरा रहा। इस दौरान यात्री अपने मोबाइल का टॉर्च जलाकर आवागमन करते रहे, वहीं अंधेरे के कारण फुट ओवर ब्रिज की सीढ़ियों से गिरकर दो महिलाओं को सामान्य चोटें भी आईं। प्लेटफार्म नंबर 1 पर चल रहे निर्माण कार्य के मलबे भी यात्रियों के आने-जाने वाले रास्ते में ही पड़े हैं। इसके कारण भी अंधेरे में लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें कि बीते 2 दिनों से प्रदेश में मौसम में बदलाव हुआ है. शाम होते ही मौसम में बदलाव हो रहा है. तेज आंधी -तूफान के साथ बारिश हो रही है. कई इलाकों में बिजली गुल से लोग जूझ रहे है.
No comments