Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

उद्यमिता विकास और भविष्य में रोजगार की संभावनाएं विषय पर दुर्गा महाविद्यालय में व्याख्यान का हुआ आयोजन

 7-12-2023 ,रायपुर:आज भूगोल विभाग दुर्गा महाविद्यालय के द्वारा एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। स्वालंबी भारत अभियान और दुर्गा महाविद्यालय का...


 7-12-2023 ,रायपुर:आज भूगोल विभाग दुर्गा महाविद्यालय के द्वारा एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। स्वालंबी भारत अभियान और दुर्गा महाविद्यालय का एम ओ यू  है अतः दोनो के सहयोग से आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसका विषय उद्यमिता विकास और भविष्य में रोजगार की संभावनाएं तथा डाटा एनालिसीस है। प्रमुख वक्ता  जगदीश  पटेल प्रांत समन्वयक स्वलंबी भारत अभियान छत्तीसगढ़ और अंशुल शर्मा ने कंप्यूटर डाटा एनालिसिस पर विचार प्रस्तुत  किया  है । 


अनहोनी विचार में कहा  जनसंख्या वृद्धि अभिशाप नहीं वरदान है व्यक्ति नई सोच के साथ रोजगार सृजन कर सके ।  प्राचार्य  डॉ प्रोतीभा मुखर्जी  साहूकार ने  सभा को संबोधित किया और विभागाध्यक्ष डा. पूर्णिमा शुक्ला ने उपस्थित अतिथियों  का स्वागत किया , आभार प्रदर्शन डॉ जे. के.होता तथा संचालन सुनीता चंसोरिया ने किया इसके साथ ही विभाग के समस्त सदस्य डॉ संजीव प्रमानिक, भूपेन्द्र दुबे , के.पी.त्रिपाठी ,बालक दास एवम अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ मधु कमरा तथा दीपाली शर्मा चौधरी सहित 150 से अधिक विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

No comments