Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

दीपावली त्यौहार व धान खरीदी को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधिकारियों द्वारा बैंक कर्मियों की हुई बैठक

  रायपुर :दिनांक 30.10.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध  पिताम्बर पटेल द्वार पुलिस...

 


रायपुर :दिनांक 30.10.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध  पिताम्बर पटेल द्वार पुलिस अधीक्षक अपराध  दिनेश सिन्हा एवं ए सी सी यू के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में सी-04 भवन के सभाकक्ष में रायपुर के विभिन्न बैंक के बैंक अधिकारियों की बैठक ली गई। 


बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा आगामी दीपावली त्यौहार व धान खरीदी को दृष्टिगत रखते हुए अधिक मात्रा में नगदी रकम ले जाने वाले ग्राहकों को रकम को सावधानी पूर्वक ले जाने हिदायत देने, बैंक के अंदर व बाहर तथा पार्किंग स्थल सहित बैंक के बाहर रोड को कवर करते हुए सी.सी.टी.व्ही. कैमरे का प्रॉपर ओरिएण्टशन करने तथा सी.सी.टी.व्ही. कैमरों को हमेशा चालू हालत व बैकअप डाटा रखने, बैंक व ए.टी.एम. बूथ में24 घंटे सुरक्षा गार्ड रखने एवं बैंक के अंदर व बाहर अनावश्यक रूप से घुमने वालों सहित संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने तथा आवश्यकता अनुसार इस संबंध में नजदीकी पुलिस थाना में सूचना देने के निर्देश दिये गये। 


इसके साथ ही ऑन लाईन सायबर संबंधी अपराधों/ठगी के मामलों में पुलिस द्वारा चाही गई जानकारी को तत्काल उपलब्ध कराने, बैंक अधिकारियों को साईबर ठगी के मामलों में पीड़ितों को अपनी ओर से दिये जाने वाले हर संभव मदद करने कहा गया। इसके साथ ही किसी मामलें में सी.सी.टी.व्ही. फुटेज की आवश्यकता होने पर तत्काल सी.सी.टी.व्ही. फुटेज उपलब्ध कराने कहा गया, जिससे अल्प समय में आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस द्वारा फाईनेंशियल व एटीएम ठगी के प्रकरणों में ठगों के खातों में गये रकम को तत्काल होल्ड करने सहित बैंकों में ठगों के खातों की राशि होल्ड राशि को पीड़ितों के खाते में बिना जटिल प्रक्रिया के आसानी से वापस कराने का आग्रह किया गया।


बैंक अधिकारियों को पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर नवीन कार्य योजना तैयार कर ठगी सहित अन्य प्रकरणों में कार्य करने कहा गया, जिससे पीड़ितों को भटकना न पड़े एवं उन्हें त्वरित राहत दिया जा सके। इसके अतिरिक्त बैठक में बैंक अधिकारियों से कई अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी चर्चा किया गया।


बैठक में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक गिरीश तिवारी, निरीक्षक वीरेन्द्र चन्द्रा एवं रेंज साईबर थाना रायपुर निरीक्षक गौरव तिवारी तथा लीड बैंक मैनेजर अमित रंजन, एस.बी.आई के एस.एल.बी.सी श्री डी.के उपाध्याय सहित रायपुर के विभिन्न बैंकों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments