Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

भारी बारिश से रतलाम मंडल में रेल ट्रेक धंसा , मिट्टी बही,28 ट्रेन डायवर्ट ,7 रद्द यहां देखिए प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट

  रतलाम. एमपी के रतलाम और गोधरा रेलवे सेक्शन के बीच एक बार फिर रेल यातायात प्रभावित हुआ है. दिल्ली- मुंबई रेल रूट पर शनिवार को जहां लैंडस्ला...

 


रतलाम. एमपी के रतलाम और गोधरा रेलवे सेक्शन के बीच एक बार फिर रेल यातायात प्रभावित हुआ है. दिल्ली- मुंबई रेल रूट पर शनिवार को जहां लैंडस्लाइड की वजह से ट्रैक पर पत्थर आ गिरे थे, इसी जगह से 3 किलोमीटर आगे रविवार को अप लाइन के ट्रैक की मिट्टी बह गई. रतलाम मंडल के पंच पिपलिया और अमरगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक की मिट्टी बही है.

रतलाम से मुंबई की और जाने वाला रेलवे का अप ट्रैक पूरी तरह से प्रभावित है. एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें लेट चल रही हैं और 28 ट्रेनों को डायवर्ट कर चलाया जा रहा है.


ये ट्रेन डायवर्ट


15 सितंबर को वाराणसी सिटी से चली गाड़ी संख्या 19168 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया रतलाम-चित्तौडग़ढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद जाएगी.

16 सितंबर को जबलपुर से चली गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस वाया रतलाम-चित्तौडग़ढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद जाएगी.

15 सितंबर को गोरखपुर से चली गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया रतलाम-चित्तौडग़ढ़-बेरछ-उदयपुरसिटी-असारवा पहुंचेगी.

16 सितंबर को हजरत निजामुद्दीन से चली गाड़ी संख्या 12918 निजामुद्दीन-अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया रतलाम-चित्तौडग़ढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद जाएगी.


15 सितंबर को पटना से चली गाड़ी संख्या 09448 पटना-अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस वाया रतलाम-चित्तौडग़ढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद जाएगी.

16 सितंबर को बांद्रा टर्मिनस से चली गाड़ी संख्या 22901 बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वाया वडोदरा-अहमदाबाद-हिम्मतनगर जाएगी.

16 सितंबर को बीकानेर से चली गाड़ी संख्या 04711 बीकानेर बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस वाया नागदा-रतलाम-चित्तौडग़ढ़-उदयपुरसिटी-अहमदाबाद जाएगी.

16 सितंबर को जयपुर से चली गाड़ी संख्या 82654 जयपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस वाया रतलाम-चित्तौडग़ढ़-उदयपुर सिटी-अहमदाबाद-वडोदरा जाएगी.

16 सितंबर को अहमदाबाद से चली गाड़ी संख्या 19167 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस वाया वडोदरा-सूरत-जलगांव-भुसावल-खंडवा-इटारसी-भोपाल-बीना जाएगी.

17 सितंबर को अहमदाबाद से चली गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस वाया वडोदरा-सूरत-जलगांव-भुसावल-खंडवा-इटारसी-भोपाल-बीना जाएगी.


16 सितंबर को गांधीधाम से चली गाड़ी संख्या 12937 गांधीधाम-हावड़ा एक्सप्रेस वाया वडोदरा-सूरत-जलगांव-भुसावल-खंडवा-इटारसी-भोपाल-बीना जाएगी.

16 सितंबर को निजामुद्दीन से चली गाड़ी संख्या 12284 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस वाया नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-पनवेल जाएगी.

16 सितंबर को अमृतसर से चली गाड़ी संख्या 12926 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल एक्?सप्रेस वाया नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-सूरत-मुम्बई सेंट्रल जाएगी।





No comments