अम्बिकापुर, 11 अगस्त 2023 मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से मतदान के प्रति जागरुकता फैलाने हेतु आयोजित गतिविधियों के तहत शुक्रवार क...
अम्बिकापुर, 11 अगस्त 2023
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से मतदान के प्रति जागरुकता फैलाने हेतु आयोजित गतिविधियों के तहत शुक्रवार को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अम्बिकापुर में कार्यक्रम के द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को मतदान की महत्ता एवं जानकारी देते हुए उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान ऐसे युवा जिनकी उम्र 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण होने वाली है, अथवा हो चुकी है और जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है, उनका वोटर हेल्प लाईन एप द्वारा फार्म 06 भरवाया गया। इसके साथ ही शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु छात्राओं द्वारा रैली, मानव श्रृंखला नारे आदि गतिविधियां करवायी गई। इस अवसर पर छात्रों में वोटिंग ई.व्ही.एम. मशीन के प्रति जागरुकता उत्पन्न करने एवं किसी भी प्रकार के संशय को समाप्त करने हेतु ई.व्ही.एम. मशीन की प्रदर्शनी लगाकर मॉक पोल करवाया गया।
No comments