Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

भाजपा के राज में महँगाई के विरोध में लगातार विकास उपाध्याय कर रहे हैं धरना प्रदर्शन...

  भाजपा के राज में महँगाई के विरोध में लगातार विकास उपाध्याय कर रहे हैं धरना प्रदर्शन. आमजन के साथ सिलेंडर और सब्जियों की अर्थी सजाकर कर रहे...

 




भाजपा के राज में महँगाई के विरोध में लगातार विकास उपाध्याय कर रहे हैं धरना प्रदर्शन.



आमजन के साथ सिलेंडर और सब्जियों की अर्थी सजाकर कर रहे हैं महँगाई पर बात............


सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. जिससे आम आदमी की रसोई का पूरा बजट गड़बड़ा गया है मोदी सरकार की लूट से महंगाई और बेरोजगारी दोनों लगातार बढ़ रही है. पर भाजपा सत्ता के लालच में लीन है'


एआईसीसी सचिव व रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय देशव्यापी समस्या महँगाई को लेकर लगातार केंद्र की सत्ताधारी भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ हल्ला बोल धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। आज ठक्कर बापा वार्ड क्रमांक 17 में विकास उपाध्याय अपने तमाम कांग्रेस के साथियों के साथ महँगाई की वजह से हो रही समस्याओं को लेकर आमजन से बात की और आमजन को बेलगाम महँगाई से हो रही परेशानियों को लेकर सिलेंडर की टंकी और सब्जियों की अर्थी सजाकर उस पर जिंदा व्यक्ति को लेटाकर, आमजन की दशा को धरना प्रदर्शन के माध्यम से बतलाया गया।


इस दौरान विकास उपाध्याय ने कहा कि आज देश को दो वर्गों में बांटा जा रहा है। एक तरफ सत्ता संरक्षित ताकतवर और पूंजीपति लोग हैं जिनके इशारों पर देश की नीतिया केंद्र की भाजपा सरकार बना रही है ताकि इससे उनके पूंजीपति दोस्तो को फ़ायदा मिलता रहे और दूसरी तरफ है आम हिंदुस्तानी, जिसकी पहुंच से सब्ज़ी जैसी बुनियादी चीज़ भी दूर होती जा रही है, टमाटर, मिर्ची, भिंडी अन्य सब्ज़ियों के आसमान छुते दामो की वजह से आज महँगाई में परिवार का मुखिया अपने परिवार का भरण पोषण तक नही कर पा रहा है जिसकी वजह से वह खुद को अपने परिवार के सामने ज़िंदा लाश सा महसूस कर रहा है।





No comments