Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

कोरिया : लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की हिन्दी मुद्रलेखन कौशल परीक्षा तथा कम्प्यूटर प्रोत्साहन भत्ता

  कोरिया, 11 जुलाई 2023 वरिष्ठ कोषालय अधिकारी ने बताया कि जिले के लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की हिन्दी मुद्रलेखन कौशल परीक्षा तथा कम्प्यूटर प्...

 कोरिया, 11 जुलाई 2023

वरिष्ठ कोषालय अधिकारी ने बताया कि जिले के लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की हिन्दी मुद्रलेखन कौशल परीक्षा तथा कम्प्यूटर प्रोत्साहन भत्ता प्रदाय किए, जाने हेतु लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ के मुद्रलेखन परीक्षा परिषद विभाग द्वारा उक्त परीक्षा का आयोजन किया गया। उक्त परीक्षाओं में कम्प्यूटर हिन्दी मुद्रलेखन मे कुल 11 परीक्षार्थी तथा कम्प्यूटर प्रोत्साहन परीक्षा में कुल 45 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। जिले में इससे पूर्व कम्प्यूटर प्रोत्साहन परीक्षा का आयोजन मार्च 2016 में कराया गया था। उक्त परीक्षाओं में उत्तीर्ण समस्त परीक्षार्थीयों को कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया एवं सभी कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा अपने कर्तव्यों का निष्पादन मेहनत एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करने का आव्हान किया।
उन्होनें बताया कि विगत कुछ वर्षो से कोरोना काल के दारौन परीक्षा परिषद द्वारा उक्त परीक्षा आयोजन नही किया जा सका। जिसके कारण जिले के विभिन्न कार्यालयों में विगत कुछ वर्षो में दिवंगत शासकीय कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति दी गई उनके द्वारा हिन्दी कम्प्यूटर मुद्रलेखन कौशल परीक्षा उत्तीर्ण नही गई है जिसके कारण उन कर्मचारियों का वार्षिक वेतनवृद्वि का लाभ नही मिल पर रहा था।
इसके अलावा शासन के निर्देशानुसार समस्त वर्गीय कर्मचारियों को प्रतिमाह पांच सौ रूपये कम्पयूटर प्रोत्साहन भत्ते के पात्रता होती है। जिसके लिए उन्हें मुद्रलेखन परीक्षा परिषद द्वारा आयोजित हिन्दी एवं अंग्रेजी मुद्रलेखन प्रोत्साहन परीक्षा जिसकी गति 8000 डिप्रेशन प्रति घण्टा की होगी उत्तीर्ण करना आवश्यक होता है।
उन्होनें बताया कि प्रशासन द्वारा उक्त परीक्ष्ज्ञा का आयोजन शासकीय पॉलिटेक्निक बैकुण्ठपुर में दिनांक 27 एवं 28 जून 2023 को कराया गया। उक्त परीक्षाएं मुद्रलेखन परीक्षा परिषद तथा छत्तीसगढ़ शासन, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा निर्धारित मानदण्डो के अनुसार संचालित की गई। इस अवसर पर जिले के समस्त कार्यालय के कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे।

No comments