हर घर बेटियों को मिलेगी अच्छी शिक्षा - संध्या बेरला, बेमेतरा समाज सेविका संध्या परगनिहा लगातार छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर ,बच्चों के उज्...
हर घर बेटियों को मिलेगी अच्छी शिक्षा - संध्या
बेरला, बेमेतरा
समाज सेविका संध्या परगनिहा लगातार छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर ,बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना व प्रोत्साहित कर रहे है*
उन्होंने कहा कि देश के उज्ज्वल भविष्य छात्र-छात्राएं नई ऊर्जा के साथ स्कूल जा रहा रहे है। सभी छात्र-छात्राएं स्कूल जाकर उत्साहित महसूस कर रहे है। छत्तीसगढ़ समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व सदस्य एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विधानसभा समाज सेविका संध्या परगनिहा शासकीय कुसमी हाईस्कूल छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर सभी को प्रोत्साहित किया।
व संध्या परगनिहा ने छात्र-छात्राओं से चर्चा करते हुए सभी को प्रोत्साहित किये व इस अवसर पर उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को विभिन्न विषयों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी प्रदान की साथ ही सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी बच्चों को नए सत्र शुभारंभ की बधाई दी कार्यक्रम में भाजयुमो नेता नितेश सोनी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे स्कूल प्रिंसिपल बी आर ठाकुर ने उनका जताया आभार व शाला परिवार की ओर से आभार व्यक्त करते हुए पुनः आमंत्रित किए सन्ध्या परगनिहा के द्वारा बताए गए जानकारी को उन्होंने बच्चों को जीवन जीने की कला से सम्बोधित किये
No comments