बलरामपुर 31 जुलाई 2023 कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने स्कूल शिक्षा विभाग के श्याम बिहारी राम प्रधान पाठक, दशरथ राम प्रधान पाठक एवं बबन प्रसाद ...
बलरामपुर 31 जुलाई 2023
कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने स्कूल शिक्षा विभाग के श्याम बिहारी राम प्रधान पाठक, दशरथ राम प्रधान पाठक एवं बबन प्रसाद प्रधान पाठक को उनके सेवानिवृत्ति तिथि को ही पेंशन भुगतान आदेश देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। श्याम बिहारी राम, दशरथ राम एवं बबन प्रसाद क्रमशः 41 वर्ष 10 माह, 40 वर्ष 10 माह एवं 41 वर्ष 10 माह की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए तीनों क्रमशः 07 सितम्बर 1981, 21 सितम्बर 1982 एवं 05 सितम्बर 1981 सेवाएं आरंभ की थी। कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने समस्त शासकीय सेवकों से अपील की है कि वे अपनी सेवानिवृत्ति के 01 माह पूर्व ही पेंशन फार्म ऑनलाइन भरकर संबंधित कार्यालय प्रमुख के पास जमा करें तथा यदि पेंशन निराकरण में किसी तरह की समस्या आ रही है तो जिला कोषालय अधिकारी से संपर्क कर निराकरण करावें।
संतोष कुमार सिंह कोषालय अधिकारी ने बताया कि सभी कर्मचारी सेवानिवृत्ति से पूर्व यह सुनिश्चित कर लेवें कि उनके सेवा पुस्तिका में अंकित नाम का मिलान उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं बैंक पासबुक से हो रहा है, यदि नाम के स्पेलिंग में काई भिन्नता है तो सेवानिवृत्ति से पूर्व उसका सुधार अवश्य करा लेवें।
No comments