Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

जशपुरनगर : जिले में अब तक लगभग 7 लाख 20 हजार लोगों का बनाया जा चुका है आयुष्मान कार्ड

  जशपुरनगर 11 जुलाई 2023 कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में आयुष्म...

 

जशपुरनगर 11 जुलाई 2023

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनान्तर्गत जिले में छूटे हुए हितग्राहियों विगत दिवस 03 जुलाई 2023 को अभियान चलाकर एक दिवस में 27585 आयुष्मान कार्ड बनाया गया। जिसमें से बगीचा विकासखंड में सर्वाधिक 6768 कार्ड बनाया गया है।
इसी प्रकार पत्थलगांव विकासखण्ड अंतर्गत् ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ता मुरलीधर साहू के द्वारा सबसे अधिक 166 एवं च्वाईस सेंटर संचालक अल्फाज हुसैन के द्वारा बगीचा विकासखण्ड के कवई ग्राम पंचायत में 250 आयुष्मान कार्ड बनाया।
ज्ञात हो कि जिले में अब तक लगभग 7 लाख 20 हजार लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। अब तक जिले के 67,044 हितग्राहियों के द्वारा विभिन्न बीमारियों में आयुष्मान कार्ड से निशुल्क ईलाज प्राप्त किया है। वही 60 हितग्राहियों द्वारा राशि 11837192 का ईलाज मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना से 5 लाख से अधिक की बीमारी का ईलाज आयुष्मान कार्ड के माध्यम से प्राप्त किया है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कांसाबेल में 87.87 प्रतिशत, दुलदुला 84.00 प्रतिशत, फरसाबहार 83.57 प्रतिशत, कुनकुरी 83.71 प्रतिशत, पत्थलगांव 83.14 प्रतिशत, जशपुर 81.37 प्रतिशत, बगीचा 77.08 प्रतिशत एवं मनोरा 74.08 प्रतिशत लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। अब भी लगातार ग्रामीण उद्यमी ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ता, रोजगार सहायक, एनआरएलएम के अंतर्गत स्वास्थ्य सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा अपने क्षेत्र अंतर्गत गांव-गांव में घर-घर घूम कर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।
डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत प्रत्येक राशन कार्ड धारी परिवारों को मुफ्त ईलाज पंजीकृत चिकित्सालयों के माध्यम से प्रदाय किया जाता है, विशेष परिस्थिति में मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना से 20 लाख तक की राशि का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड के माध्यम से छ.ग. शासन द्वारा प्रदाय किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रंजीत टोप्पो द्वारा बताया गया कि जिले के 43 शासकीय चिकित्सालयों में एवं 2 निजी चिकित्सालय में आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है। साथ ही चिरायु कार्यक्रम के अंतर्गत भी आयुष्मान कार्ड से बच्चों का ईलाज उच्च चिकित्सालयों में कराया जा रहा है। गरीब न होगा अब लाचार, आयुष्मान कार्ड से होगा मुफ्त उपचार संदेश के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को शासन की योजना का लाभ दिलाने के लिए सार्थक पहल कर रहा है। आयुष्मान कार्ड से संबंधित अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर-104,14555 में सम्पर्क भी संपर्क किया जा सकता है।

No comments