Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

उत्तर बस्तर कांकेर : ई-जनचौपाल में 57 आवेदन प्राप्त

  उत्तर बस्तर कांकेर, 24 जुलाई 2023 जिले में प्रति सोमवार को ई-जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा लो...

 

उत्तर बस्तर कांकेर, 24 जुलाई 2023

जिले में प्रति सोमवार को ई-जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा लोगों की समस्या व शिकायत सुनी जा रही है तथा उनका विधिवत निराकरण किया जा रहा है। आज आयोजित इस जनचौपाल में अपर कलेक्टर एस. अहिरवार ने जनपद कार्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तथा कांकेर विकासखण्ड के ग्रामीणों से जिला कार्यालय में प्रत्यक्ष मुलाकात कर उनकी समस्या व शिकायतों से अवगत हुए और समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने सुराजी अभियान के दौरान प्राप्त आवेदनों का भी त्वरित निराकरण करने के लिए जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया।
           आज सोमवार को आयोजित ई-जनचौपाल में 57 आवेदन प्राप्त हुए तथा उसके निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। ई-जनचौपाल में अंतागढ़ विकासखण्ड से 02, भानुप्रतापपुर विकासखण्ड से 05, चारामा विकासखण्ड से 07, पखांजूर विकासखण्ड से 05 और नरहरपुर विकासखण्ड से 01 लोगों ने जनपद कार्यालय में उपस्थित होकर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से तथा 37 व्यक्तियों द्वारा जिला कार्यालय में उपस्थित होकर अपर कलेक्टर को अपनी समस्या से अवगत कराया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर जी.एस. नाग, एस.डी.एम. मनीष साहू, जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन एवं समाज कल्याण विभाग के उप संचालक सिनीवाली गोयल सहित लाइवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य सुनील नेताम भी मौजूद थे।

No comments