नगरपालिक निगम धमतरी को मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए लगातार दूसरी बार राज्य म...
नगरपालिक निगम धमतरी को मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए लगातार दूसरी बार राज्य में पहला स्थान मिला है। राजधानी रायपुर में बुधवार 15 फरवरी को आयोजित 'गौरव समागम 2023, अर्बन प्राइड अवार्ड्स' कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगरपालिक निगम धमतरी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। दरअसल नगरनिगम धमतरी में नवंबर 2020 में योजना शुरू होने से अब तक एक लाख 15 हजार 398 लोगों का मुफ्त इलाज किया गया। साथ ही 99 हजार 340 लोगों को निःशुल्क दवाई और 26 हजार 58 लोगों का लैब टेस्ट किया गया। मुख्यमंत्री श्री बघेल के हाथांे महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह और आयुक्त विनय कुमार पोयाम ने ट्रॉफी लिया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल ने नगरपालिक निगम धमतरी को विकास कार्यों के लिए 10 करोड़ रूपये देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
No comments