संभागायुक्त डॉ संजय अलंग के जिला प्रवास के दौरान एसडीएम कार्यालय पेंड्रारोड में बार एसोसिएशन पेंड्रारोड के अध्यक्ष कैलाश राठौर के नेतृत...
संभागायुक्त डॉ संजय अलंग के जिला प्रवास के दौरान एसडीएम कार्यालय पेंड्रारोड में बार एसोसिएशन पेंड्रारोड के अध्यक्ष कैलाश राठौर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने संभागायुक्त को राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु पीठासीन अधिकारी के बैठने का समय निर्धारित करने, नामांतरण से संबंधित प्रकरणों के निराकरण हेतु पटवारियों का स्थाई कार्यालय निर्धारित करने, एसडीएम न्यायालय से पारित आदेशों की जानकारी तथा नकल सत्यापन हेतु नाजिर के पास टिकट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने सहित विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से अवगत कराया। संभागायुक्त ने एसोसिएशन की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निराकरण हेतु कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया को निर्देश दिए।
No comments