सत्यापन शिविरों की तिथिया जारी नारायणपुर, 5 जनवरी 2023 समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत पेंशन योजनाएं- इं...
सत्यापन शिविरों की तिथिया जारी
नारायणपुर, 5 जनवरी 2023
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत पेंशन योजनाएं- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तजन पेंशन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, सुखद सहारा योजना एवं मुख्यमंत्री पेंशन योजनाएं से लाभान्वित हितग्राहियों का सत्यापन कार्य करने हेतु कलेक्टर द्वारा निर्देश जारी किये गये है। जिसमें संबंधित ग्राम पंचायत सचिव पेंशन हितग्राहियों का सत्यापन कार्य करेंगे। पेंशन हितग्राही शिविर स्थल पर पेंशन संबंधी दस्तावेज यथा- बैंक पासबुक, पेंशन पासबुक, आधारकार्ड इत्यादि लायेंगे। सत्यापन शिविर को सफल बनाने हेतु सहायक नोडल एवं नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सत्यापन शिविर पश्चात् 10 फरवरी तक नियुक्त नोडल अधिकारी कलेक्टर के समक्ष प्रतिवेदित करने का निर्देश प्रसारित किया गया है।
शिविर के विवरण अनुसार जनपद पंचायत नारायणपुर अंतर्गत ग्राम बिंजली में 9 जनवरी, करलखा में 10 जनवरी, रेमावंड में 11 जनवरी, गढ़बेंगाल में 12 जनवरी, बड़ेजम्हरी में 13 जनवरी, बेलगांव में 16 जनवरी, सोनपुर में 17 जनवरी, एड़का में 18 जनवरी, छोटेडोंगर में 19 जनवरी, बेनूर में 21 जनवरी, धनोरा में 23 जनवरी, पल्ली में 24 जनवरी, महिमागवाड़ी में 27 जनवरी, फरसगांव में 27 जनवरी, धौड़ाई में 31 जनवरी तथा ओरछा विकासखंड के ग्राम ओरछा में 11 जनवरी, कोहकामेटा में 14 जनवरी, कुंदला में 17 जनवरी, कुरूषनार में 19 जनवरी, कोयलीबेड़ा में 20 जनवरी, आकाबेड़ा में 23 जनवरी, 16 जनवरी को नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 4, 5, 8, 11 तथा 19 जनवरी को वार्ड क्रमांक 6, 7, 9, 10, 12, 13, 14, 15 को सत्यापन शिविर लगाये जायेंगे।
No comments