Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

घरेलू वायरिंग और टू व्हीलर मैकेनिक का दिया जाएगा निःशुल्क प्रशिक्षण

  धमतरी, 30 दिसम्बर 2022 बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान धमतरी में घरेलू वायरिंग और टू व्हीलर मैकेनिक का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्वरोज...

 


धमतरी, 30 दिसम्बर 2022


बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान धमतरी में घरेलू वायरिंग और टू व्हीलर मैकेनिक का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्वरोजगार के इच्छुक, 18 से 45 वर्ष तक की आयु के ग्रामीण बेरोजगार युवाओं से आगामी 06 जनवरी तक आवेदन मंगाए गए हैं। निदेशक, बड़ौदा आरसेटी सुश्री अनिता टुडू से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा प्रायोजित आवासीय सुविधायुक्त इन प्रशिक्षणों के लिए 35 प्रतिशत सीट आरक्षित हैं। आवश्यक दस्तावेज जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड की फोटोकॉपी और चार पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ आवेदक कम्पोजिट भवन के पीछे स्थित बड़ौदा स्वरोजगार विकास प्रशिक्षण संस्था में नियत तिथि तक उपस्थित हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 88395-42493 और 97559-17024 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

    गौरतलब है कि घरेलू वायरिंग प्रशिक्षण के दौरान बिजली उपकरण वोल्टेज, एमसीबी, कनेक्शन, सीरीज और डायरेक्ट बोर्ड कनेशन, स्विच और मास्टर स्विच वायरिंग, डायरेक्त बोर्ड कनेक्शन, लॉज, अस्पताल, घर वायरिंग, थ्री फेस वायरिंग, पंखा, ट्यूबलाइट, हीटर, बेल फिटिंग इत्यादि की तकनीकी और प्रायोगिक जानकारी दी जाएगी। वहीं टू व्हीलर मैकेनिक प्रशिक्षण के दौरान दोपहिया वाहन का परिचय, सर्विसिंग, रिपोयरिंग करने वाले उपकरण, पुर्जों की सुरक्षा के लिए बरती जाने वाली सावधानियां, एयर फिल्टर, टायर-ट्यूब, इंजन अलग करना, बैटरी जांच और चार्ज, गियर के कार्य सिद्धांत इत्यादि की जानकारी दी जाएगी। साथ ही उद्यमिता संबंधी जानकारी भी प्रशिक्षण के दौरान दी जाएगी।

No comments